
ST.News Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस को उनके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 12 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह RCB की वानखेड़े में मुंबई पर 10 वर्षों बाद पहली जीत है। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन की लगातार चौथी हार साबित हुई।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। विराट कोहली ने शानदार फॉर्म में लौटते हुए 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।
देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए। रजत पाटीदार ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी निभाई।
जितेश शर्मा ने निचले क्रम में तेजी से रन बटोरते हुए दो चौके और चार छक्कों की मदद से पारी को गति दी। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विग्नेश पुथुर को 1 विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह विकेट विहीन रहे, और बोल्ट ने पहली बार आईपीएल करियर में एक मैच में 50 से ज्यादा रन लुटाए (4 ओवर में 57 रन)।
मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए और मुकाबला 12 रन से गंवा दिया।
तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सूर्यकुमार यादव (28), विल जैक्स (22), रोहित शर्मा (17), रेयान रिकल्टन (17) और नमन धीर (11) ने छोटे मगर उपयोगी योगदान दिए।
RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 45 रन देकर 4 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ RCB ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की, जबकि मुंबई इंडियंस को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
