
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में स्वीप (SVEEP – Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नोडल पदाधिकारी जिले के प्रत्येक प्रखंड में जाकर क्षेत्र भ्रमण करें और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सुदृढ़ रूप से आगे बढ़ाएं।
महिलाओं के नाम पहला वोट — एक खास पहल
दोपहर के मतदान को टालने और अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी ने एक अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए निर्देश दिया कि “पहला वोट महिलाओं के नाम” अभियान के तहत सुबह 9:00 बजे तक अधिक-से-अधिक महिलाएं मतदान करें। यह पहल महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
प्रतिदिन होंगे जागरूकता कार्यक्रम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में प्रत्येक दिन स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन Google Meet के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित करें ताकि अभियान की प्रगति पर नजर रखी जा सके।
फजलगंज मल्टीपर्पस हॉल में नियमित आयोजन
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि फजलगंज मल्टीपर्पस हॉल में प्रतिदिन एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं एवं विभिन्न संस्थानों को जोड़ा जाए।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
अभियान को और अधिक प्रेरणादायक बनाने के लिए जिला पदाधिकारी ने घोषणा की कि जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 5 कर्मियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह कदम कर्मचारियों को अभियान में बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करेगा।
