
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम (रोहतास): जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरहिंडी गांव में गुरुवार देर शाम एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। 17 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा गोल्डी कुमारी उर्फ शिवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात तब हुई जब 112 नंबर की पुलिस टीम दोनों पक्षों को समझाकर लौट रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक लड़की छत पर कपड़ा सुखा रही थी, और ऊपर से पानी टपकने को लेकर गोतीया-पटिदार से कहासुनी हो गई। झगड़ा बढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही पुलिस वहाँ से आगे बढ़ी, फिर से विवाद भड़क उठा और फायरिंग शुरू हो गई।
इसी दौरान गोल्डी कुमारी को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में एक अन्य युवक भी छर्रा लगने से आंशिक रूप से घायल हो गया।
वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गोल्डी का शव सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है, जहाँ परिजन हंगामा कर रहे हैं
उनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी और हस्तक्षेप के बावजूद उनकी बेटी की हत्या कर दी गई, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
गोल्डी इंटरमीडिएट की छात्रा थी और पढ़ाई में होनहार बताई जा रही थी। उसके यूं असमय चले जाने से गांव में शोक की लहर है। शिवसागर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
