
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

आज सासाराम के बाल विकास मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज पहुँचीं। कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

बांसुरी स्वराज ने अपने संबोधन में कहा कि “आज का विपक्ष संस्कारविहीन हो गया है, वह तू-तड़ाक और अभद्र भाषा पर उतर आया है। अपने मंचों से भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि “सीता मैया की इस भूमि की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे गालीबाज नेताओं से चुन-चुन कर बदला लेगी।”
स्वराज ने विपक्ष की भाषा शैली को “लोकतंत्र नहीं, बल्कि कायरता” करार दिया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए विपक्ष के झूठ और असभ्यता का डटकर मुकाबला करें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे और माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में डूबा नजर आया। बीजेपी की ओर से इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।
