
हैदर अली,
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिला भारतीय विद्यालय रसोइया संघ ने सासाराम स्थित कुशवाहा सभा भवन में एक विशेष बैठक आयोजित कर वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में सासाराम सांसद मनोज कुमार भी शामिल हुए और उन्होंने रसोइया संघ की मांगों को “पूरी तरह जायज” बताते हुए उनका संसद में समर्थन करने का आश्वासन दिया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने की। उन्होंने कहा- “सरकार बार-बार रसोइयों की वेतन वृद्धि की बात तो करती है, लेकिन अब तक धरातल पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमें बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”
सांसद मनोज कुमार का बयान
सासाराम सांसद ने रसोइया संघ के लोगों द्वारा भव्य स्वागत के बाद बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “रसोइया बहनों और भाइयों की मांग बिलकुल वाजिब है। सरकार को चाहिए कि वह जल्द इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर फैसला ले। मैं स्वयं सदन में इस मुद्दे को उठाऊंगा और उनका वेतन सुनिश्चित कराने की पूरी कोशिश करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “गरीबों के दम पर ही पीएम, सीएम, सांसद और विधायक की कुर्सी है। अगर यह लोग बैठा सकते हैं, तो उखाड़ भी सकते हैं। सरकार को इनकी मांगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”
बैठक में बनी रणनीति
बैठक में शामिल रसोइया संघ से जुड़े सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए आगे की रणनीति तय की। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो जिला स्तर पर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसे राज्य स्तर तक ले जाया जा सकता है। विद्यालय रसोइयों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधारने की मांग अब राजनीतिक समर्थन भी प्राप्त कर रही है। सासाराम सांसद का खुला समर्थन मिलने से इस आंदोलन को नई ऊर्जा और राजनीतिक बल मिला है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि सरकार इस मुद्दे पर कब और क्या निर्णय लेती है।
