
वेतन कटौती का लगाया आरोप
सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण नहीं हुई आज नगर की सफाई
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

खबर सासाराम से है। आज से सासाराम के नगर निगम के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिस कारण आज नगर की सफाई नहीं हो सकी है। आज तमाम सफाई कर्मी सुबह से ही सासाराम के नगर निगम कार्यालय के परिसर में बैठे हुए हैं तथा वेतन कटौती एवं अन्य मांगों को लेकर इन लोगों ने नगर में सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया। सफाई कर्मियों के नेता अशोक बैठा तथा नगर आयुक्त विकास कुमार के बीच इस मुद्दे को लेकर सफाई कर्मियों की उपस्थिति में वार्ता भी हुई। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला।

इस दौरान आज दिनभर सफाई कर्मी नगर निगम कार्यालय परिषद में बैठे रहे। इन लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों को सफाई के लिए औजार, उनका पोशाक भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही निर्धारित वेतन में भी कटौती की जा रही है। जिसको लेकर पिछले कई दिनों में अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अंतत: उन लोगों ने हड़ताल का रास्ता चुना है। सफाई कर्मियों का कहना है कि पहले 510 रुपए प्रत्येक दिन के हिसाब से भुगतान होता था। लेकिन अब मात्र 425 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। वेतन मानदेय बढ़ाने की वजह घटने लगी है। साथ ही पीएफ का पैसा कट रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं दी जाती है। कितना पैसा पीएफ में कट रहा है? यह उन लोगों को पता भी नहीं चल पा रहा है। इसलिए पारदर्शिता की मांग की जा रही है।

