
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम स्टेशन का निरीक्षण डीडीयू मंडल से आये हुए अधिकारियों द्वारा किया गया। आये पदाधिकारियों में सहायक वाणिज्य प्रबंधक,अरविंद कुमार ,मंडल पर्यावरण और गृह व्यवस्था प्रबंधक विराज कुमार, सहायक साकेतिक टेलीकॉम प्रबंधक रवि कुमार एवं सहायक मंडल अभियंता सुमन कुमार द्वारा सासाराम स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जहाँ गंदगी दिखायी दी,वहाँ पर तत्काल मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रंजीत कुमार तथा स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार सिन्हा को उचित दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध उचित जुर्माना करने का निर्देश भी दिया गया। स्टेशन पर लगे खान-पान स्टॉल की भी जाँच की गयी और यात्रियों को उचित मूल्य पर सामान देने का निर्देश दिया गया।शौचालय में गंदगी देख ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ़ निरीक्षक संजीव कुमार,सीटीआई गौरव कुमार,सिग्नल एवं टेलीकॉम इंस्पेक्टर मोतीलाल, सीआईटी नीरज कुमार,वरीय खंड अभियंता इलेक्ट्रिक रवि कुमार उपस्थित रहे।

