crossorigin="anonymous"> सासाराम की छात्रा स्नेहा कुमारी की संदिग्ध मौत, परिजन खुदकुशी मानने से इनकार - Sanchar Times

सासाराम की छात्रा स्नेहा कुमारी की संदिग्ध मौत, परिजन खुदकुशी मानने से इनकार

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की 17 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुमारी की उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन इस घटना को खुदकुशी मानने से साफ इनकार कर रहे हैं। यह घटना 1 फरवरी की है, जब स्नेहा अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई थी।

स्नेहा बनारस में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। उसकी अचानक हुई मौत ने परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा दिया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव का पोस्टमार्टम हो रहा था। परिजन इसे आत्महत्या नहीं मानते और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती।

इस घटना के बाद, माले के नेता अशोक बैठा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में कहीं न कहीं मिलीभगत कर रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने में असमर्थ रही है।


Spread the love