crossorigin="anonymous"> सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने छह रन से जीता; सीरीज 2-2 से बराबर - Sanchar Times

सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, भारत ने छह रन से जीता; सीरीज 2-2 से बराबर

Spread the love

ST.News DesK : भारत ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम पांचवें दिन 367 रन पर ऑलआउट हो गई।

आखिरी दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन की जरूरत थी, जबकि भारत को चार विकेट चाहिए थे। मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी सधी हुई गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

सिराज ने आज तीन अहम विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से बटलर और वोक्स ने संघर्ष किया, लेकिन टीम अंततः लक्ष्य से छह रन दूर रह गई। भारत की इस जीत में सिराज की भूमिका निर्णायक रही और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। सीरीज़ अब 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, जिससे दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर भी दर्शाया गया।


Spread the love