
लूट के 20,800 नकद, मोबाइल, देशी कट्टा और बाइक बरामद, गिरोह का मास्टरमाइंड भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
रोहतास/संचार टाइम्स

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन, एक देशी कट्टा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस कार्रवाई की जानकारी रोहतास एसपी रौशन कुमार ने दी।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को तिलौथू-डिहरी एनएच-02C सड़क पर गया निवासी व्यापारी विकास कुमार लोहानी उर्फ सिंदु से हथियार का भय दिखाकर नगद रूपये और मोबाइल की लूट की गई थी। इस घटना की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-डेहरी, तिलौथू थानाध्यक्ष और जिला आसूचना इकाई शामिल थे।
तकनीकी जांच से मिला सुराग
सीसीटीवी फुटेज और लूटे गए मोबाइल के विश्लेषण से पुलिस ने 1 अगस्त 2025 को राधा सांता कॉलेज के पास से अभिषेक कुमार (न्यू डिलिया, डेहरी) और गौतम कुमार (बाराडीह, तिलौथू) को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन दोनों ने न सिर्फ 14 नवम्बर की लूट बल्कि तिलौथू क्षेत्र में हुई अन्य दो लूट की घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार की। पूछताछ के आधार पर दरोगा कुमार (विशैनी खुर्द, थाना अगरेर) को तिलौथू बाजार से, करण कुमार उर्फ छत्रपति (न्यू डिलिया, डेहरी) को डेहरी नगर से तथा सुगंध कुमार (मथुरी टोला, डालमियानगर) और दीनबंधु कुमार (जयनगरा, तिलौथू) को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि इन वारदातों का मास्टरमाइंड अभिषेक कुमार है, जो पूर्व में भी एक मामले में न्यायिक हिरासत में रह चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं रोहतास एसपी रौशन कुमार ने इस केस के सफल उद्भेदन में लगे पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
