
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम नगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में छह युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से पुलिस ने चाेरी के पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। बरामद किए गए मोटरसाइकिल में एक होंडा सीडी 100 व चार हीरो स्पेलेंडर पल्स है।

नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के अनुसार नगर थाना के अठखंभवा से 20 वर्षीय सुनील बिंद उर्फ सुंदर शेट्टी व 18 वर्षीय मोहम्मद आरजू हुसैन को पहले गिरफ्तार किया गया। उनके निशानदेही पर की निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल जिसमें एक होंडा सीडी 100 व चार हीरो स्प्लेंडर प्लस स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस मामले में जानी बाजार से 21 वर्षीय मोहम्मद आमिर व दरिगांव थाना क्षेत्र के नयका गांव से 18 वर्षीय नीतीश कुमार दूबे व कोटा गांव से 24 वर्षीय अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
कहा कि वाहन चेकिंग के क्रम में बौलिया मोड़ के पास से चोरी का बुलेट मोटरसाइकिल के साथ शहर के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय नदीम आलम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में है। बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करने के बाद नगर थाना की पुलिस ने राहत की सांस ली है।
