crossorigin="anonymous"> रोहतास में PMEGP/PMFME योजना पर बैठक आयोजित, प्रगति पर चर्चा - Sanchar Times

रोहतास में PMEGP/PMFME योजना पर बैठक आयोजित, प्रगति पर चर्चा

Spread the love

इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, रोहतास और जिले के सभी बैंकों के बैंक समन्वयकों ने भाग लिया

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, रोहतास की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) और प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (PMFME) योजना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, रोहतास और जिले के सभी बैंकों के बैंक समन्वयकों ने भाग लिया।

बैठक में PMEGP योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जिले का लक्ष्य 212 था, जबकि अब तक 214 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है और 51 आवेदनों का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, PMFME योजना में जिले का लक्ष्य 352 था, और अब तक 140 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है तथा 70 आवेदनों का भुगतान किया जा चुका है।


Spread the love