crossorigin="anonymous"> राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़: बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-"उस पर कई पाबंदियां थीं" - Sanchar Times

राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़: बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-“उस पर कई पाबंदियां थीं”

Spread the love

कहा, घर में हर वक्त सवाल-जवाब होते रहते थे, वीडियो कॉल पर भी यह साबित करना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है

ST.News Desk, New Delhi : हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। खुद को राधिका की बेस्ट फ्रेंड बताने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा कर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। हिमांशिका ने कहा कि राधिका का परिवार बेहद पुराने ख्यालों वाला था और उस पर तमाम पाबंदियां लगाई जाती थीं।

वीडियो में हिमांशिका ने बताया, “हम पिछले आठ-दस साल से बेहद क्लोज थे। मैंने उसे खो दिया है। मैं उसका शव देखकर आई हूं। ये वीडियो मैं इसलिए बना रही हूं ताकि लोग जान सकें कि राधिका यादव कौन थी।”

हिमांशिका के अनुसार, राधिका को फोटोशूट कराना और वीडियो बनाना बहुत पसंद था। उसने एक वीडियो में गीत “कारवां यूं ही चलता रहा मेरा…” इस्तेमाल किया था, जिसे उसके पिता ने इजाजत देकर शूट कराया था। लेकिन बाद में परिवार की रोक-टोक और सामाजिक दबाव के कारण उसकी रचनात्मकता पर ब्रेक लग गया।

उन्होंने बताया कि राधिका के परिवार को लगभग हर चीज से ऐतराज़ था। घर में हर वक्त सवाल-जवाब होते रहते थे – वीडियो कॉल पर भी यह साबित करना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है। वह कहती थी कि वह हिमांशिका से बात कर रही है, ताकि परिवार को संतोष हो। हिमांशिका ने यह भी कहा कि राधिका और वह 2012-13 में साथ ट्रैवल करती थीं और कई मैच भी एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे। “वो किसी से ज़्यादा बात नहीं करती थी, परिवार के साथ ही रहती थी।”

लव जिहाद के एंगल पर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए हिमांशिका ने साफ कहा कि अगर किसी के पास सबूत है तो सामने लाए, वरना ऐसी बातें न फैलाएं। हिमांशिका के अनुसार, राधिका एकेडमी से महज 50 मीटर दूर घर में रहती थी लेकिन उसे समय से पहले लौटना अनिवार्य था। कोच के रूप में वह बेहद समर्पित और बच्चों में लोकप्रिय थी।

राधिका यादव की मौत की जांच के बीच यह वीडियो एक नई बहस को जन्म दे रहा है – क्या राधिका की मौत के पीछे घरेलू दबाव और मानसिक घुटन की भूमिका रही? पुलिस अभी मामले की तह तक जाने में जुटी है, लेकिन इस वीडियो से केस में नया दृष्टिकोण सामने आया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *