
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

आज सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय विद्यालय के पास अतिक्रमण किए गए 27 डिसमिल जमीन को अंचलाधिकारी ने खाली कराया। बता दे कि पिछले 40 सालों से स्कूल के जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर लिए थे।
स्कूल प्रशासन ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद सासाराम के अंचलाधिकारी सुधीर ओंकारा ने जेसीबी मशीन लगाकर मौका से अतिक्रमण को हटाया। सीओ ने बताया कि बरसों पहले यहां विद्यालय के कर्मी रहते थे। लेकिन बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया था। स्थाई अतिक्रमण होने के कारण पहले नोटिस दिया गया।इसके बाद आज सभी को हटाया गया।
