
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के एक क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलना सीख रहे 19 वर्षीय युवक रविरंजन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई। रविरंजन कुमार बोकारो के बालीडीह का निवासी था। घटना सासाराम नगर और सासाराम मुफस्सिल थाना के बीच बहने वाली नहर की है।
बताया जा रहा है कि कल रविरंजन कुमार अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और उसके बाद से वह लापता हो गया। 20 घंटों से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजन और स्थानीय लोग उसे ढूंढने के लिए परेशान हैं, जबकि गोताखोरों की व्यवस्था और प्रशासनिक मदद की कोई पहल नहीं की गई है।
परिजनों ने बताया कि वे बोकारो से सासाराम पहुंच गए हैं और रो-रो कर उनका हाल बेहाल है। इसके बावजूद, प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय थाना ने कई बार मौके का दौरा किया, लेकिन गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम की मदद की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है, क्योंकि खोजबीन के बिना इतना समय बीत चुका है। प्रशासन की इस लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, और लोग जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
