crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले के डेहरी में शिक्षिका के घर में चोरी : तीन लाख रुपए नगद और दो लाख के आभूषण चोरी - Sanchar Times

रोहतास जिले के डेहरी में शिक्षिका के घर में चोरी : तीन लाख रुपए नगद और दो लाख के आभूषण चोरी

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के लाल कॉलोनी में एक शिक्षिका के किराए के मकान में भीषण चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए नगद और दो लाख रुपए का आभूषण चोरी कर लिया। इस घटना में चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे एटीएम कार्ड और कई महत्वपूर्ण कागजात भी चुरा लिए।

घटना के बारे में शिक्षिका प्रतिमा तिवारी ने बताया कि वह 16 फरवरी को अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने किराए के मकान को बंद कर गई थीं। जब वह शादी से लौट कर आईं, तो पाया कि उनके मकान का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—अलमारी और बक्सों के ताले टूटे हुए थे, और सामान तीतर-बितर पड़ा था।

शिक्षिका ने बताया कि चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए की नगदी और करीब दो लाख रुपए का आभूषण चोरी कर लिया। उन्होंने तुरंत डेहरी थाना में इसकी सूचना दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने खुद जांच शुरू कर दी।

यह घटना खासतौर पर शादी-ब्याह के मौसम में हुई, जब लोग अपने घरों को बंद कर परिवार के साथ समारोहों में जाते हैं, और इस दौरान चोरों द्वारा घरों को निशाना बनाया जाता है। पुलिस ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि ऐसे अपराधों से बचा जा सके।


Spread the love