
हादसे से पहले हुआ था विवाद, NH-19 जाम करने की कोशिश
रोहतास, संचार टाइम्स

सासाराम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरिगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहतास थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष कुमार बाइक से सासाराम से अपना काम निपटाकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर भी कुछ दूर जाकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घटना से कुछ ही देर पहले बाइक सवार और ट्रैक्टर चालक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। ऐसे में हादसे के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने दरिगांव के पास एनएच-19 को जाम करने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही दरीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली करवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
