
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मोर के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो पर बुधवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। एक अनियंत्रित राख लदा हाइवा टेम्पो पर पलट गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया, और ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर टेम्पो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घटना के अनुसार, ग्राम करूप से सवार होकर चार लोग टेम्पो में सासाराम जा रहे थे। ग्राम मोर के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग दो पर बने कट से सड़क के एक लेन से दूसरे लेन में प्रवेश करते समय अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार हाइवा टेम्पो को बचाने में अनियंत्रित हो गया और टेम्पो पर पलट गया। इस दुर्घटना में टेम्पो के नीचे दबकर ग्राम करूप के निवासी 18 वर्षीय छोटे कुमार और टेम्पो ड्राइवर कोमल कुमार की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य यात्री – ग्राम करूप के संतोष कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सिकन्दर कुमार और अशोक पासवान के 20 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत कार्य में तेजी से मदद की और सभी को बाहर निकाला। घायल युवकों को गंभीर अवस्था में एनएचएआई की एम्बुलेंस से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
घटनास्थल पर सड़क का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया था, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त हाइवा और टेम्पो को एनएचआई के क्रेन की मदद से सड़क से किनारे किया, जिसके बाद वाहन संचालन पुनः शुरू हुआ।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
