
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के ताराचंडी और बुढ़वा महादेव मंदिर के आसपास दो तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। यह इलाका वन क्षेत्र है, और यहां आए दिन तेंदुआ के विचरण करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है, जिसमें दो तेंदुआ रात के अंधेरे में विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, रात का समय होने के कारण तस्वीर स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इस संबंध में रोहतास के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस इलाके में तेंदुआ की मौजूदगी को लेकर जानकारी पहले से ही थी। उन्होंने कहा, “अक्सर रात के समय तेंदुआ जंगल के बाहर भटककर इस इलाके में आ जाते हैं। यह सीसीटीवी फुटेज भी उसी का प्रमाण है, जिसमें तेंदुआ रात के समय विचरण करते दिखाई दे रहे हैं।”
हालांकि, वन विभाग के डीएफओ (डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने वीडियो के वायरल होने की पुष्टि तो की है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो की सचाई की जांच अभी बाकी है।
इस घटनाक्रम को लेकर पर्यावरण प्रेमी काफी खुश हैं, क्योंकि कैमूर पहाड़ी के वन क्षेत्र में तेंदुआ के विचरण से पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि वन क्षेत्र में जैव विविधता और प्राकृत संरचना अच्छी स्थिति में है।
इलाके में पहले भी तेंदुआ की मौजूदगी के कई प्रमाण मिल चुके हैं, और अब यह सीसीटीवी फुटेज भी तेंदुआ की सक्रियता को दिखा रहा है।
