
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम रेल मंडल को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 18428 डाउन (आनंदविहार – पुरी वीकली एक्सप्रेस) में कोच संख्या S6, बर्थ संख्या 02 पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है जिसको अटेंड कर सदर अस्पताल भेजने की व्यवस्था किया जाए।

सूचना पर निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार एवम स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत व सहायक उप निरीक्षक दिनेश्वर राम साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रंजीत कुमार ,परिचालन विभाग के अमन कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन से महिला स्टाफ किरण कुमारी व अन्य सफाई महिला कर्मचारी की मदद लेकर साथ स्ट्रेचर लेकर प्लेटफार्म संख्या 03 पर पहुंचे। जहां उक्त गाड़ी के सासाराम प्लेटफार्म संख्या 03 पर समय 11:30 बजे आगमन पर अटेंड किया गया तो उक्त महिला को काफी प्रसव पीड़ा हो रही थी।ब उक्त महिला को सुरक्षित स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 पर उतारकर त्वरित कार्रवाई करते ऊक्त महिला कर्मचारियों के साथ ही ड्यूटी पर जा रहे नर्सिंग स्टाफ नूतन कुमारी एवम सन्ना परवीन की मदद से स्टेशन पर प्रसव कराया गया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां जच्चा बच्चा(पुत्र) दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं बाद उक्त महिला यात्री के साथ उनके परिजन पिताजी पप्पू दास पुत्र देवेंद्र दास निवासी ग्राम भयवर सिकरिया, थाना जहानाबाद टाउन, जिला जहानाबाद (बिहार) मोबाइल नंबर 7061652135 के द्वारा बताया गया कि वह अपनी बच्ची नीलू कुमारी पत्नी रवि कुमार निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना गाडरवाला, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) को बच्ची के ससुराल से अपने गांव भयवर सिकरिया लेकर आ रहे थे। जो कानपुर से गया की यात्रा उक्त गाड़ी में कर आने के क्रम में मुगलसराय के बाद अचानक से उनकी बच्ची को पेट में दर्द होना शुरू हुआ बताया गया। वर्तमान में दोनों जच्चा बच्चा की स्थिति ठीक है तथा पिताजी पप्पू दास मौके पर मौजूद है।
