
गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह निवासी युवक पवन राम ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि रविवार की रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इससे नाराज पवन ने फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब पवन का दरवाजा देर तक नहीं खुला, तो परिजन उसे जगाने गए. दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला, तो पवन को फांसी के फंदे से लटकते देख उनके होश उड़ गए. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

