crossorigin="anonymous"> उप्र : जन्माष्टमी पर देश में उत्सव की धूम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश दिए - Sanchar Times

उप्र : जन्माष्टमी पर देश में उत्सव की धूम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश दिए

Spread the love

सभी रिजर्व पुलिस लाइंस, पुलिस थानों, और कारागारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को परंपरागत भक्तिभाव से मनाने के निर्देश दिए हैं

संचार टाइम्स डेस्क। उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी रिजर्व पुलिस लाइंस, पुलिस थानों, और कारागारों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को परंपरागत भक्तिभाव से मनाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कृष्णलीला, झांकी, और शोभायात्रा के आयोजनों के दौरान सुरक्षा, सफाई, और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा के महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री ने प्रदेश के सभी कारागारों में जन्माष्टमी को परंपरागत ढंग से मनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा कि मथुरा, जहां श्रीकृष्ण जन्मस्थली स्थित है, में जन्माष्टमी पर्व बड़े श्रद्धा और धूम-धाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि/शाही ईदगाह मस्जिद स्थल अत्यंत संवेदनशील है और आईएसआई व अन्य आतंकवादी संगठनों के निशाने पर भी है। इसीलिए, विशेष सतर्कता और समुचित पुलिस प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है।


Spread the love