
मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, जो ‘पुष्पा : द रूल’ की तैयारी कर रहे हैं, ने कहा कि यह फ्रेंचाइजी उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है और इसमें उन्हें अपने किरदार का कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड पसंद आया है। स्टार ने दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील में अपने काम और जीवन की एक झलक साझा की। जब वह ‘पुष्पा : द रूल’ के सेट पर पहुंचते हैं तो दर्शकों को अपने घर, कार्यालय और यहां तक कि अपनी कार में भी आने देते हैं। सेट पर रहते हुए एक्टर खुद को एक मासूम से साहसी पुष्पा राज में बदल लेते हैं। निर्देशक सुकुमार अंडर-प्रोडक्शन सीक्वल के एक सीन में अल्लू अर्जुन को निर्देशित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने कहा, मैंने लगभग 20 फिल्में की हैं। पुष्पा मेरी 20वीं फिल्म है और यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। इस किरदार के बारे में एक बात है जो मुझे वास्तव में पसंद है – उसका कभी हार न मानने वाला एडिट्यूड । 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा- द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक लहर पैदा कर दी थी। फिल्म ने अपने आइकॉनिक डायलॉग्स, स्टोरी लाइन और म्यूजिक से पूरे देश में धूम मचा दी थी। इसका इंस्टाग्राम पर भी जबरदस्त ट्रेंड रहा। लोगों ने फिल्मी गानों पर डांस किया और पुष्पा राज के डायलॉग्स की कॉपी की। उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है। अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के बारे में कहा, भारत में फैंस बाकी दुनिया से बहुत अलग हैं। आपको इसे वास्तविक रूप से देखना होगा, मैं समझा नहीं सकता।

