
- कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंचे, आईटी रेड में मिले पैसे से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में करीब 500 करोड़ कैश मिलने के बाद पूरे देश में चर्चा और फजीहत उठाने के बाद आखिकार पार्टी ने अपना कदम उठाया है. पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस सांसद होने के नाते उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. आलाकमान ने जानना चाहा है कि इस प्रकरण में जो हालात बने हैं, उसे वह स्पष्ट करें. स्पष्टीकरण में धीरज प्रसाद साहू से पूछा गया है कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया और यह पैसे किसके हैं. यह जानकारी कांग्रेस भवन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी.

फिर कांग्रेस और यहां की सरकार के खिलाफ रची जा रही है साजिश
इधर, पांडेय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन सब मामलों से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. पांडेय ने कहा कि कहा कि कांग्रेस किसी सांसद, विधायक के बल पर नहीं है. भाजपा के ऑपरेशन लोट्स के जरिये पूरे देश में इन दिनों कांग्रेस के खिलाफ साजिश रची जा रही है. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जो भी मामले सामने आ रहे हैं, उसमें बिना वजह कांग्रेस को जोड़ने की साजिश हो रही है. इसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. झारखंड में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है उस दिन से यहां भी साजिश रचने का काम हो रहा है, जो सही नहीं है.
छत्तीसगढ़ के परिणाम से पार्टी भी अचंभे में
पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव के मामले में उन्होंने कहा कि यह परसेप्शन ऑफ कर्पशन का ही नतीजा है कि परिणाम ऐसा आया. इस परिणाम से पूरी पार्टी अचंभित है. क्योंकि पार्टी को इस तरह के नतीजे आने की उम्मीद नहीं थी. पार्टी समीक्षा कर रही है. अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इससे पूर्व रांची पहुंचने पर पांडेय का एयर पोर्ट पर स्वागत किया गया.
