crossorigin="anonymous"> कूनो से एक और बुरी खबर, चीता 'शौर्य' की हुई मौत, पोस्टमॉर्टम से पता चलेगा कारण - Sanchar Times

कूनो से एक और बुरी खबर, चीता ‘शौर्य’ की हुई मौत, पोस्टमॉर्टम से पता चलेगा कारण

Spread the love

वन विभाग के एपीसीसीएफ और डायरेक्टर लॉयन प्रोजेक्ट के हवाले से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे नामीबिया से आया चीता अचेत अवस्था में मिला था। मॉनिटरिंग टीम तत्काल हरकत में आई। उसे ट्रैंकुलाइज किया गया। कुछ देर के लिए तो उसे होश आया लेकिन कमजोरी बहुत अधिक थी। रिवाइवल के बाद भी कुछ जटिलताएं उभर आई और उसने सीपीआर को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


Spread the love