
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहराया है कि उनका देश गाजा पर कब्जा करने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन हमारा लक्ष्य हमास-नियंत्रित क्षेत्र को विसैन्यीकरण और कट्टरपंथ से मुक्त करना है। उन्होंने गुरुवार को ‘सीबीएस न्यूज’ इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस्रइल ‘न्यूनतम नागरिक हताहतों’ के साथ हमास का सफाया करने की कोशिश कर रहा है। हम आतंक को फिर से उभरने से रोकने के लिए समग्र सैन्य जिम्मेदारी चाहते हैं.. हम कब्जा करना नहीं चाहते। वह हमारा लक्ष्य नहीं है, लेकिन हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वहां जो होता है वह अलग हो। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऐसा करने के लिए हमें गाजा को विसैन्यीकृत करना होगा और हमें गाजा को कट्टरपंथी बनाने से रोकना होगा। ’ उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीनियों को हमास से आजाद कराने से उन्हें बेहतरीन भविष्य मिलेगा।
गाजा के अल-शिफा अस्पताल में इस्रइली सैन्य छापे के बारे में, नेतन्याहू ने कहा कि इस बात के ‘मजबूत संकेत’ हैं कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों को अस्पताल के अंदर रखा हुआ है। उन्होंने बताया, ‘हमारे पास इस बात के पुख्ता संकेत थे कि उन्हें शिफा अस्पताल में रखा गया था, यही एक कारण है कि हम अस्पताल में दाखिल हुए।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर वे (वहां) थे, तो उन्हें बाहर निकाल लिया गया।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पास ‘बंधकों के बारे में खुफिया जानकारी’ है। अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में 237 लोगों को बंदी बना कर रखा गया है, जिनमें इस्रइली, विदेशी नागरिक और बच्चे शामिल हैं।

