झारखंड सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर साबित हो रही है. एक ओर जहां सरकार गरीबों की मदद के लिए कई योजनाएं शुरू करती है, वहीं इन्हीं योजनाओं में लापरवाही की वजह से लोग दम तोड़ देते हैं. ताजा मामला एमजीएम अस्पताल का है, जहां बीते दिनों 108 एबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई थी. शिकायत के बावजूद प्रबंधन ने किसी तरह का कदम नहीं उठाया, जिसका खामियाजा एक बार फिर देखने को मिला है. समय पर 108 एंबुलेंस नहीं मिलने पर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में इलाजरत युवती और महिला ने दम तोड़ दिया. दरअसल भुइंयाडीह कल्याणनगर निवासी 18 वर्षीय खुशबू भगत ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. स्थिति बिगड़ने पर एमजीएम अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया. एंबुलेंस के लिए परिजनों ने सुबह ही 108 नंबर पर डायल किया. परिजन दोपहर 12 बजे तक 108 नंबर पर डायल करते रहे पर अंत में खुशबू ने दम तोड़ दिया.
Related Posts
झारखंड विधानसभा चुनाव : झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
Spread the loveझारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, […]
झारखंड के कारखानों से रोजाना निकलती है 9000 टन राख
Spread the loveप्रदूषण के मामले में झारखंड भी दिल्ली के साथ कदम ताल करता हुआ नजर आ रहा है. राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए इस पर नियंत्रण कर पाना चुनौती बन गई है. हाल यह है कि राज्य के निजी और सरकारी उपक्रमों की फैक्ट्रियों से रोजाना 9000 टन से अधिक राख निकलती […]
झारखंड में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
Spread the loveजमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को एक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक पुरुष और दो वर्षीय एक बच्चा एवं तीन वर्षीय एक बच्ची सुबह-सुबह […]