रामलीला मंचन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर राजधानी में आयोजित करीब 700 से अधिक छोटी-बड़ी रामलीलाओं के स्थल पर रावण, मेघनाद, कुंभकरण के विशालकाय पुतलों को स्थापित कर दिया गया है। रावण कुटुम्बकम् की कैद का दायरे में करीब 200 मीटर की दूरी में किसी के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। जहां पर चाक-चौबद, सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। लवकुश लालकिला, नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी माधव पार्क बड़े बजट की रामलीलाओं में शुमार है। तीनों ही लीला कमेटियां लीला का मंचन लालकिला मैदान के बाहर कर रही है। जहां पर रावण, मेघनाद, कुंभकरण के 110 फीट ऊंचे पुतले बनाए गए हैं। जिसमें हायड्रोलिक बम, फुलझड़ियां और आतिशबाजी की मात्रा औसत से ज्यादा रहती है। इस बार दिल्ली की रामलीला में रावण, कुंभकरण, मेघानाथ के अलावा सनातन धर्म का अपमान करने वालों में शामिल स्टालिन समेत अन्य लोगों का पुतला भी जलाया जायेगा।
आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेस 2 के मंच पर लीला के महामंत्री सतीश गर्ग के अनुसार स्पेशल इफेक्ट्स, एलईडी, कंप्यूटर राइट यंत्र व लेजर लाइट के निश्चित उपयोग से युद्ध कौशल को आकषर्ण का केंद्र बनाया गया है। काली माता का मुकुट 11 फुट लंबा व 11 किलो वजन का होगा। रावण वध की लीला के दौरान भूतों और राक्षसों का उन्माद , डरावना व अद्भुत कौशल का परिचय कराएगा।
राक्षसों के पोशाक कॉस्टयूम डिजाइनर से स्पेशल तैयार कराया गया है। युद्ध के दौरान तलवार से तलवार और तीर से तीर के टकराने पर चिंगारी निकलती हुई दिखाई देगी। नवश्री लीला कमेटी के मंच पर लीला स्थल पर मंगलवार को दशहरा पर विशेष प्रबंध किया गया है। रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतलों को तीन चरणों वाली सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। इसमें स्वयं सेवक, निजी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस के साथ ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। इसमें सरकारी एजेंसियां मदद कर रही हैं। श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ किसी भी पुतले में पटाखे नहीं लगाए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक कंठे जो बिजली से संचालित होंगे पुतलों को पहनाये गए हैं। विजयदशमी के दिन सायंकाल 7 बजे उसे अग्नि समर्पित कर भारत के सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की जाएगी।
यहां आएंगी राष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट गण्यमान्य : श्री धार्मिंक लीला कमेटी ने विजयदशमी पर्व देखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजय दशमी पर लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में उनके पंडाल में आने की स्वीकृति दी है। उनके आगमन के मद्देनजर कमेटी ने अपने पंडाल में तैयारी शुरू कर दी है। विजय दशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएगे। यहां पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। लवकुश के मंच पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं नवश्री रामलीला कमेटी लालकिला स्थल पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी अवलोकन के लिए आएंगी। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी रहेंगे।