बुधवार को लगातार दूसरे दिन हरियाणा पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश राजस्थान और दिल्ली एनसीआर कोहरे के आगोश में रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. न्यूतनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, वहीं अधिकतम तापमान भी 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
थोड़ी देर से ही सही, कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बुधवार को हरियाणा पंजाब से लेकर दिल्ली एनसीआर तक और उत्तर प्रदेश राजस्थान से लेकर बिहार झारखंड तक घना कोहरा छाया है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी कोहरे के चलते दृश्यता खत्म हो गई है. इन सभी राज्यों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक की गिरावट हुई है. दिल्ली एनसीआर में पारा बुधवार की सुबह छह बजे 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.