crossorigin="anonymous"> धनबाद में घूस लेते धराया राजस्व कर्मचारी - Sanchar Times

धनबाद में घूस लेते धराया राजस्व कर्मचारी

Spread the love

धनबाद। झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को धनबाद जिले के तोपचांची अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को पांच हजार रुपए रित लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो की शिकायत पर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को पांच हजार रुपये रित लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरद कुमार महतो का जमीन अधिग्रहीत की जा रही थी। जमीन अधिग्रहण को लेकर धनबाद भू-अर्जन कार्यालय द्वारा जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट सौंपने के एवज में दस हजार रुपये रित की मांग की गई थी। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने के बाद कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया।


Spread the love