मैथन के संजय चौक के समीप एनएचएआई की ओर से पेयजल विभाग की जलापूर्ति पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते गुरुवार को चिरकुंडा, कुमारधुबी, मुगमा, गलफरबाड़ी, भालूकसुदा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही. करीब एक लाख की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ा. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. एनएचएआई को पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम शुरू करना चाहिए था.
काम करा रहे साइड इंचार्ज अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि पाइप शिफ्टिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. शुक्रवार से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बहाल हो जाने की संभावना है. इसके लिए तीन दिन पहले ही नोटिस जारी किया गया था, ताकि लोग पानी स्टोर कर लें.