
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय ने बृहस्पतिवार को पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन भारतीय प्रियांशु राजावत को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडंिमंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीय पुरुष युगल जोड़ी भी आसान जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रही।
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटा और 16 मिनट में 20-22, 21-14, 21-14 से हराया। एशियाई खेलों की चैंपियन सात्विक और चिराग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने ल्युंिचग याओ और यैंग पो हान की चीनी ताइपे की दुनिया की 25वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात्विक और चिराग की भिड़ंत किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की डेनमार्क की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगी जिन्होंने चेन बो चैंग और ल्यु यी की चीन की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 13-21, 22-20, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं वि चैंपियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में जीत के साथ महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पुरुष एकल में वि चैंपियन कुनलावुत वितिदसार्न उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने अमेरिका की बेइवेन झैंग को दूसरे दौर के मुकाबले में 21-19, 14-21, 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। पिछले चैंपियन और सातवें वरीय थाईलैंड के वितिदसार्न को पहला गेम जीतने के बावजूद हांगकांग के ली च्युक यियू के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में 21-16, 20-22, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।
एशियाई खेल और ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के तीसरे वरीय ली शी फेंग भी दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें जापान के कोकी वातानाबे के खिलाफ 14-21, 21-13, 9-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। आन से यंग को लगातार दूसरे दौर में तीन गेम तक जूझना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में आन से यंग की भिड़ंतंिसगापुर की यिओ जिया मिन से होगी जिन्होंने उलटफेर करते हुए इंडोनेशिया की सातवीं वरीय ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराया। जिया मिन ने कड़े मुकाबले में सीधे गेम में 25-23, 21-14 से जीत दर्ज की।
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीनी ताइपे की चौथी वरीय ताइ यूंियग ने थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग को सीधे गेम में 21-12, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता चीन की छठी वरीय हींिबग जियाओ ने भी आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। उन्होंने थाईलैंड को पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-6, 21-11 से शिकस्त दी।

