
रांची : झारखंड में हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो झारखंड के मुताबिक, झारखंड में इस साल जून में महीने में हत्या की 151 घटनाएं हुई थी. जबकि जुलाई महीने में यह बढ़कर 173 हो गई. पलामू और हजारीबाग जिला में सबसे अधिक हत्या की घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा जुलाई महीने में झारखंड पुलिस ने 2835 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं जून में 1895 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

