पटना. बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच खबर है कि कल यानी रविवार शाम 3 बजे बीजेपी-जेडीयू की नई गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण होगा. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी और जेडीयू के बीच समझौते का समीकरण तय हो चुका है. इसके मुताबिक, नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इसके अलावा स्पीकर भी बीजेपी का ही बनेगा.
उधर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया राज्य में बहुमत का आंकड़ा उनके पास है. वहीं उनके बेटे एवें राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधायकों के साथ बैठक में साफ कहा कि इस बार में नीतीश कुमार के लिए पाला बदलना आसान नहीं होगा. बिहार विधानसभा में इस समय जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, बीजेपी के पास 76 और हम के पास 4 विधायक हैं. ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल मिलाकर 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक हैं. उधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी हालात पर करीब से नजर रखे हुए हैं. इस समय आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 12 विधायक हैं.