crossorigin="anonymous"> सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिहार सरकार के बजट पर उठाए सवाल, शाहाबाद क्षेत्र की अवहेलना का किया आरोप - Sanchar Times

सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिहार सरकार के बजट पर उठाए सवाल, शाहाबाद क्षेत्र की अवहेलना का किया आरोप

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने आज बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसे क्षेत्रवाद पर आधारित बताया है। सांसद ने कहा कि इस बजट में पूरी तरह से विसंगतियां दिखाई दे रही हैं और खासकर शाहाबाद क्षेत्र की अवहेलना की गई है। उनका कहना था कि सासाराम, कैमूर, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद जैसे जिलों के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है, जो इन क्षेत्रों की उपेक्षा को दर्शाता है।

मनोज कुमार ने खासकर एयरपोर्ट निर्माण के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, और बाल्मीकि नगर जैसे क्षेत्रों में एयरपोर्ट निर्माण की योजना है, लेकिन उन्होंने यह सवाल किया कि भागलपुर और मुंगेर की दूरी बहुत कम है, फिर भी दोनों जगह एयरपोर्ट की स्वीकृति मिली है। वहीं, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जैसे इलाकों को नजरअंदाज किया गया है।

सांसद ने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करते हैं, जबकि जो इलाका कमजोर नेतृत्व वाला होता है, उसे विकास के मामले में छोड़ दिया जाता है। बजट में इस तरह की विसंगतियों को लेकर उन्होंने अपनी कड़ी निंदा की।

मनोज कुमार ने यह भी कहा कि इस बजट से स्पष्ट है कि बिहार सरकार का ध्यान सिर्फ कुछ चुनिंदा इलाकों पर ही केंद्रित है, और बाकी हिस्सों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने इस बजट को बिहार के सभी क्षेत्रों के लिए नुकसानदायक और असमान विकास की ओर ले जाने वाला बताया।


Spread the love