
धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। वहीं फील्डिंग के दौरान भारत को जल्द ही पहली सफलता मिली। सिराज की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने एक शॉट खेला जो सीधे श्रेयस अय्यर के हाथों में गया और कॉन्वे आउट हो गए। लेकिन अय्यर द्वारा लिया गया ये कैच बेहद बेहतरीन था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस लाजवाब कैच को लपकने के बाद श्रेयस अय्यर ने इसका जश्न फील्डिंग कोच से मेडल की मांग करते हुए मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस समय भारत और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
वहीं भारत और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। दोनों ही टीम ने 4-4 मैच खेले हैं जिसमें सभी में जीत हासिल की है। भारत और कीवी टीम के 8-8 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि भारत दूसरे नंबर पर हैं। अगर भारत आज मैच जीत जाता है तो टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।
