
रांची सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता पर 10 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा है. पीड़िता के परिजनों ने अधिवक्ता अरविन्द देवगढ़िया के खिलाफ रांची के सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीड़िता के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये आवेदन में कहा है कि वकील अरविन्द देवगढ़िया ने लड़की को बहला फुसला कर अपने पास बुलाया और गलत नियत से छेड़छाड़ की. पुलिस ने अधिवक्ता पर पोक्सो एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल आरोपी अधिवक्ता फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इधर, बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद विद्यानगर इलाके के लोग आक्रोशित हैं. छेड़छाड़ की पूरी घटना सीसीटीवी में भी दर्ज हो गई है. जिसे साक्ष्य के रूप के पुलिस को सौंप दिया गया है.

