
लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास देसी कट्टे के साथ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आसिफ बताया और बोला कि वह मूल रूप से डोरंडा का रहने वाला है. तलाशी के दौरान लड़के के जैकेट से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. सोमवार को पीसी पर इसकी जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी.

