
सोमवार को विधानसभा में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सड़क का मुद्दा उठाया. उन्होंने जिले की आम जनता की जानमाल की सुरक्षा करने को कहा. सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से महत्वपूर्ण मांग करते हुए विधायक ने कहा कि रांची-सिमडेगा एनएच 143 पर आए दिन दुर्घटना होती हैं. जिसमें जान-माल की क्षति होती है. इस सड़क पर दो-चार ऐसे स्थान हैं, जहां बराबर दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने कहा कि फिकपानी मोड़, गहरा नाला और छगरी बन्धा जगहों पर सड़क संकरीला है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वैसे जगहों पर सड़क को चौड़ा किया जाय. सड़क हादसे रोकने के लिए उपाय किये.

