उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी असम के लिए रवाना हुई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोंडा के पास ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पटरी से उतरने वाली जगह पर बचाव अभियान पूरा हो गया है।
इसमें कहा गया है, पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रात आठ बजकर 50 मिनट पर मनकापुर से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई। इससे पहले उन्हें बस से मनकापुर लाया गया और उन्हें चाय, पानी दिया गया।