crossorigin="anonymous"> केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत - Sanchar Times

केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

Spread the love

ST.News Desk : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को जमानत दे दी है। यह फैसला राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आया है। बिभव कुमार को 18 मई को दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास से गिरफ्तार किया था।

स्वाति मालीवाल पर हमले का आरोप

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। एफआईआर में मालीवाल ने आरोप लगाया था कि कुमार ने उन्हें बिना किसी उकसावे के 7-8 बार थप्पड़ मारा, उनकी छाती और कमर पर लात मारी, और जानबूझकर केजरीवाल के आवास पर उनकी शर्ट खींची, जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गई थीं।

आम आदमी पार्टी के विजय नायर को 23 महीने बाद मिली जमानत

विजय नायर को 23 महीने बाद मिली जमानत को आम आदमी पार्टी की ओर से सत्य की विजय बताया जा रहा था। इसी बीच बिभव कुमार की जमानत का फैसला भी आया है, जिससे इस मामले की राजनीतिक और कानूनी गूंज अभी जारी रहेगी।


Spread the love