crossorigin="anonymous"> दिलजीत दोसांझ ने हवाई जहाज के खाने से दिखाया, अब शो कोलकाता में - Sanchar Times

दिलजीत दोसांझ ने हवाई जहाज के खाने से दिखाया, अब शो कोलकाता में

Spread the love

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने चार्टर्ड फ्लाइट से एक तस्वीर साझा की। जिस पर कमेंट करने से जाने माने शेफ रणवीर बराण खुद को रोक नहीं पाए। उनकी ये टिप्पणी पारखी नजरों की कहानी कह रही है। कोलकाता में परफॉर्म करने के लिए तैयार दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी चार्टर्ड फ्लाइट से कई तस्वीरें पोस्ट कीं। अभिनेता-गायक ने दिखाया कि उनके खाने में सलाद, चपाती और पनीर की ग्रेवी शामिल थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, अगला पड़ाव कोलकाता। सिंगर की ओर से शेयर की गई इन तस्वीरों ने शेफ रणवीर बरार का ध्यान खींचा है, जिन्होंने हाल ही में करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म द बकिंघम र्मडर्स में काम किया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा, पाजी पनीर तगड़ा लगदा ऐ!) दिलजीत इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। देश के कई शहरों में शो कर रहे हैं। वो मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं। हर इवेंट खास हो रहा है।


Spread the love