पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने चार्टर्ड फ्लाइट से एक तस्वीर साझा की। जिस पर कमेंट करने से जाने माने शेफ रणवीर बराण खुद को रोक नहीं पाए। उनकी ये टिप्पणी पारखी नजरों की कहानी कह रही है। कोलकाता में परफॉर्म करने के लिए तैयार दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी चार्टर्ड फ्लाइट से कई तस्वीरें पोस्ट कीं। अभिनेता-गायक ने दिखाया कि उनके खाने में सलाद, चपाती और पनीर की ग्रेवी शामिल थी। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, अगला पड़ाव कोलकाता। सिंगर की ओर से शेयर की गई इन तस्वीरों ने शेफ रणवीर बरार का ध्यान खींचा है, जिन्होंने हाल ही में करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म द बकिंघम र्मडर्स में काम किया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा, पाजी पनीर तगड़ा लगदा ऐ!) दिलजीत इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। देश के कई शहरों में शो कर रहे हैं। वो मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं। हर इवेंट खास हो रहा है।
Related Posts
अक्षरा सिंह के नये गाने मोहिनी का टीजर रिलीज
Spread the loveमुंबई। भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह के नये गाने मोहिनी का टीजर रिलीज हो गया है। गाने का टीजर आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। यह गाना 08 जुलाई को रिलीज होने वाला है। गाना विनय बिहारी ने लिखा है, जबकि गाने के संगीतकार मधुकर आनंद हैं। डी ओपी […]
‘एनिड ब्लाइटन‘ की सीक्रेट सेवन से एक्टर मानुषी छिल्लर को है खास लगाव
Spread the loveअभिनेत्री और मिस र्वल्ड रहीं मानुषी छिल्लर एनिड ब्लाइटन की सीक्रेट सेवन को मीनिंगफुल गिफ्ट मानती हैं। छिल्लर ने इंस्टाग्राम में इसे साझा करते हुए लिखा कि इंग्लिश राइटर्स उनके बचपन का अभिन्न अंग रहे हैं। मानुषी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर किताब के साथ एक तस्वीर शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, कुछ […]
ड्रीम गर्ल-2 ने कर ली 50 करोड़ की कमाई
Spread the loveमुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है। आयुष्मान इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चा में है। ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। ड्रीमगर्ल 2 ,25 अगस्त को सिनेमाघरों […]