तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 दिसंबर 2024 से 05 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
बिहार लघु उद्यमी योजना (BLUY) के लाभुकों के लिए 32वां प्रशिक्षण सत्र जिला उद्योग केन्द्र, सासाराम के सभागार में शुरू किया गया है। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 दिसंबर 2024 से 05 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि इस जिले में कुल 1217 लाभुक चयनित हैं, जिनमें से 992 लाभुकों को प्रशिक्षण पूरा कराकर प्रमाण-पत्र वितरित किए जा चुके हैं। शेष 225 लाभुकों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उन्हें भी प्रशिक्षित किया जा सके और समय पर इस योजना का लाभ दिया जा सके।
महाप्रबंधक ने अपील की कि वे लाभुक जिन्होंने अब तक प्रशिक्षण नहीं लिया है, उनके द्वारा गलत दूरभाष नंबर या बंद नंबर देने, या जिले से बाहर रहने के कारण संपर्क में समस्या हो रही है। ऐसे लाभुक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की छाया प्रति और मोबाइल नंबर के साथ कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में जमा करा सकते हैं, ताकि उन्हें आगामी सत्र में प्रशिक्षण हेतु शामिल किया जा सके।
प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है:
श्री कन्हैया लाल गुप्ता: 8210474621
अब्दुल करीम अंसारी: 8298738312