नई दिल्ली। राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बुधवार को संसद के दोनों सदनों और संसद भवन परिसर में विपक्ष के जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह का बचाव किया है। शाह ने भी प्रेस कांफ्रेस कर सफाई दी।
आज विपक्ष पूरी तैयारी के साथ संसद भवन आया था। विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस ने किया। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं ने डा. अंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन किया। नेताओं ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि गृहमंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और गृहमंत्री का इस्तीफे की मांग की। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही तीन मिनट के अंदर ही सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। राज्यसभा में विपक्ष ने इसी मुद्दे पर हंगामा किया। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि 10-12 सेकेंड के क्लिप को दिखाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का अरोप गलत है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी कहा कि उन्होंने रिकार्डिग देखी, अमित शाह का बयान कहीं से आपत्तिजनक नहीं है। विपक्ष के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी।