crossorigin="anonymous"> पंजाब में किसानों ने तीन घंटे रोकी रेल - Sanchar Times

पंजाब में किसानों ने तीन घंटे रोकी रेल

Spread the love

फसलों के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को किसानों के रेलमागरें पर बैठ जाने के कारण पंजाब में ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। ‘रेल रोको’ आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने किया है। किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवनंिसह पंधेर ने कहा कि किसान दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठे रहे । गुरदासपुर के मोगा, फरीदकोट, कादियां और बटाला; जालंधर में फिल्लौर; होशियारपुर में टांडा, दसूया, माहिलपुर; फिरोजपुर में मक्खू, तलवंडी भाई; लुधियाना में साहनेवाल; पटियाला में शंभू; मोहाली आदि जिलों में ट्रेन मार्ग बाधित रहा।


Spread the love