crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के केरपा में आग तापते समय लड़की गंभीर रूप से झुलसी - Sanchar Times

रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के केरपा में आग तापते समय लड़की गंभीर रूप से झुलसी

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

खबर रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के केरपा से है, जहां ठंड से बचने के प्रयास में एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। शोभा खातून नामक यह युवती अपने घर में जलावन जलाकर आग ताप रही थी, तभी अचानक आग ने उसके शरीर को पकड़ लिया। इस घटना में युवती का एक पैर गंभीर रूप से झुलस गया।

झुलसी हुई हालत में शोभा खातून को तत्काल सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में इन दिनों ठंड का कहर बढ़ा हुआ है, जिससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। यह हादसा इसी ठंड से बचने के लिए आग तापने के दौरान हुआ।

परिवारवाले इस घटना को लेकर परेशान हैं, और युवती की हालत का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


Spread the love