कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन का दावा किया जा रहा है कि जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन नगर में कहीं भी अलाव नजर नहीं आ रहे हैं
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम में कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन का दावा किया जा रहा है कि जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन नगर में कहीं भी अलाव नजर नहीं आ रहे हैं। इसके चलते नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सासाराम के सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों के परिजन अपनी ओर से लकड़ी जुटाकर अलाव जलाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ठंड से बच सकें।
सासाराम का तापमान लगभग 8 डिग्री तक गिर चुका है, लेकिन इसके बावजूद नगर और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोग बेहद मायूस हैं। सीपीआई (एमएल) के जिला सचिव अशोक बैठा और दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सासाराम के अस्पतालों और शहर में दौरा कर जानकारी ली। उन्होंने पाया कि प्रशासन का दावा झूठा है और किसी भी स्थान पर जलावन की व्यवस्था नहीं की गई है।
सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड और मरीजों के परिजन खुद से लकड़ी तोड़कर जलाकर अपनी ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर अशोक बैठा ने कहा कि अगर कल तक प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की जाती, तो वह अधिकारियों के चेंबर में ताला लगाने की कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक उर्फ सोनू दबंग, राहुल दुसाध, श्याम सुंदर पाल, रंजन बैठा, नसीम खान, कमाल अंसारी, सोनू बैठा समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।