हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम में हुए बादल सिंह हत्याकांड को लेकर भीम आर्मी ने 9 जनवरी से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन और सड़क-रेल जाम की योजना बनाई गई है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल, जो अमित पासवान के नेतृत्व में था, हाल ही में शिवसागर के सिलारी गांव पहुंचा और इस संबंध में घोषणा की कि अगर 9 जनवरी तक आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल की गिरफ्तारी और अन्य आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती, तो उनका आंदोलन अनिवार्य रूप से शुरू किया जाएगा।
यह मामला 27 दिसंबर का है, जब जन्मदिन की पार्टी बना रहे कुछ युवकों पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में बादल सिंह नामक युवक की मौत हो गई थी। गोली मारने का आरोप यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर लगा है, जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजन आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब भीम आर्मी की ओर से यह आंदोलन इस दिशा में दबाव बनाने की कोशिश है, ताकि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके और न्याय मिले।