crossorigin="anonymous"> स्व रामजी सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, आकाशदीप करेंगे उद्घाटन - Sanchar Times

स्व रामजी सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, आकाशदीप करेंगे उद्घाटन

Spread the love

टूर्नामेंट कुल19 टीम होगी शामिल

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास के सासाराम में 12 जनवरी, रविवार को स्थानीय एसपी जैन कॉलेज के मैदान में स्व रामजी सिंह T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप के पिता स्व रामजी सिंह की याद में किया जा रहा है।

शुक्रवार को AB क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वैभव कुमार ने इस टूर्नामेंट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन खुद भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप करेंगे, और इसमें कुल 19 टीमें भाग लेंगी।

यह आयोजन रोहतास जिले और बिहार के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा, और उनके खेल कौशल को मंच देने का एक बेहतरीन मौका होगा।


Spread the love