crossorigin="anonymous"> बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं से जिलाधिकारी का संवाद कार्यक्रम - Sanchar Times

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं से जिलाधिकारी का संवाद कार्यक्रम

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

11 जनवरी 2025 को समाहरणालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय, चौखण्डी, सासाराम की छात्राओं के साथ जिलाधिकारी महोदय का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के पहले, सभी छात्राओं को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ICDS द्वारा समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कराया गया।

इसके बाद, जिलाधिकारी ने छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने प्रशासन से महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सवाल किए, जिसके उत्तर में पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, जिलाधिकारी ने पुलिस सहायता के लिए आपातकालीन नंबर-112 और महिला हेल्पलाइन नंबर-181 को हमेशा याद रखने की सलाह दी और इन नंबरों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा कि वर्तमान में बच्चियां अच्छा कर रही हैं, और उन्हें कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय, शिष्टाचार और गिरकर उठने का साहस के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी एवं बिक्रमगंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास, महिला एवं बाल विकास निगम, रोहतास, सासाराम के नोडल पदाधिकारी श्रीमती रीना श्रीवास्तव और जिला परियोजना प्रबंधक श्री रवि प्रकाश सिंह भी उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *